Virat Kohli and Anushka Sharma holidaying in Goa ahead World Cup 2019 | वनइंडिया हिंदी

2019-05-15 814

Anushka Sharma is on a much needed break, busy spending quality time with her beau Virat Kohli. While he was occupied with his IPL tour in the last couple of months; Anushka decided to accompany him like most of the other cricketer wives from one city to another. And now that IPL has come to an end and the World Cup is soon to begin, looks like Virushka want to make use this brief few days break for themselves in Goa.

आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज इस महीने के अंत में इंग्लैंड और वेल्स से होगा। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी फैमिली के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ वर्ल्ड कप से पहले खुद को रिफ्रेश कर रहे हैं,अनुष्का ने अभी फिल्मों से ब्रेक ले रखा है और वह लगातार पति विराट के साथ ट्रैवल कर रही हैं। इन दोनों की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी के साथ वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि दोनों फिलहाल गोवा में एन्जॉय कर रहे हैं।

#WorldCup2019 #ViratKohli #AnushkaSharma #Virushka